उत्तराखंड
जिलाधिकारी की अध्यक्षता हुई जिला परामर्शदात्री एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक
उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परामर्शदात्री एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय समावेशन,कृषि ऋण, सरकारी योजनाओं की प्रगति तथा बैंकिंग सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैंकर्स को ऋण-जमा अनुपात में सुधार लाने के साथ-साथ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। ताकि किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे लाभकारी योजनाओं से जुड़ सके।
जिलाधिकारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वरोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए उद्यमिता विकास आधारित प्रशिक्षण संचालित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री शहरी स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को भी वृहद स्तर पर बैंकिंग सहायता से जोड़ते हुए बैंकों को ऋण वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना,प्रधानमंत्री अजय योजना, प्रधानमंत्री शहरी स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की समीक्षा करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चारधाम यात्रा के साथ -साथ पर्यटन की अपार संभावनाएं है।
इस हेतु होटल प्रबंधन ट्रेकिंग एवं पर्यटन आधारित सेवाओं में युवाओं को प्रशिक्षित कर स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें। तथा जिले की वास्तविक मांग पर व्यावसायिक प्रशिक्षणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक राजीव कुमार, प्रबंधक रजनीश सैनी,एजीएम नाबार्ड पारित गुप्ता,निदेशक आरसेटी अमित लाल,मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शैली डबराल,जिला पर्यटन अधिकारी के.के.जोशी एवं बैकर्स के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने लिए उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम
सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए
