उत्तराखंड
चम्पावत: शारदा कॉरिडोर विकास परियोजनाओं पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
चम्पावत: जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।
बैठक में शारदा घाट पुनर्विकास, श्रद्धा पथ, मां पूर्णागिरि धाम का एकीकृत विकास, एडवेंचर_टूरिज्म, ईको_टूरिज्म, शहरी उन्नयन, सीमा बाजार, तथा माता रणकोची मंदिर जैसे प्रमुख परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाना है।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन से न केवल स्थानीय व सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने स्थानीय जनसहयोग को भी इन परियोजनाओं की सफलता का अहम पहलू बताया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अब तक की गई प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत कराया एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
गैस सिलेंडरों की कीमतों में बड़ी राहत, 58.50 रुपये घट गए दाम
