उत्तराखंड
बाबा केदार के दर पर श्रद्धालु, टोकन व्यवस्था ने आसान बनाए दर्शन
श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जाने के दूसरे दिन, 03 मई को प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदारनाथ के दर्शन बहुत ही सरल, सुगम व्यवस्था के साथ किए जा रहे हैं। इस बार केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु टोकन व्यवस्था प्रारम्भ की गयी है। श्रद्धालुओं को टोकन देकर दर्शन हेतु भेजा जा रहा है, टोकन प्राप्त होने के उपरान्त ही श्रद्धालु अपनी कतार में लग रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं द्वारा जोश एवं उत्साह के साथ बाबा केदार के दर्शन किये जा रहे हैं।
गाजियाबाद से आए महेश कुमार ने बताया कि टोकन व्यवस्था के कारण उन्हें सुबह से लाइन में नहीं लगना पड़ा और अपने टाइम स्लॉट के हिसाब से वो बहुत आसानी से बाबा के दर्शन कर सके। सभी श्रद्धालु टोकन व्यवस्था को प्रशासन की बड़ी सकारात्मक पहल बताकर प्रशंसा के रहे हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुखद सुगम यात्रा व्यवस्था के अंतर्गत टोकन प्रणाली बनाई गई है जिससे श्रद्धालु अपने टोकन निर्धारित समय पर बाबा केदारनाथ के दर्शन के सके एवं धाम की भव्यता, दिव्यता की वास्तविक अनुभूति कर सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
रुद्रप्रयाग में लगेंगे 194 स्वास्थ्य शिविर
