उत्तराखंड
विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर डीएम आशीष भटगांई सख्त, दिए त्वरित निर्देश
बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और प्रत्येक बिंदु पर गहन चर्चा कर देरी के कारणों को समझा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को जिला कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, विद्युत विभाग, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, जिला आपदा प्रबंधन, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने पुनर्वास स्थलों का विकास, प्रभावित परिवारों का शीघ्र विस्थापन, भू-अधिग्रहण व मुआवजे के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, एवं निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकारी ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में देरी के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को पारदर्शिता व उत्तरदायित्व के साथ शीघ्र कार्य संपादन के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा प्रत्येक विभाग को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करना होगा।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता, गति और उत्तरदायित्व आवश्यक हैं। उन्होंने विभागीय समन्वय को बेहतर बनाने पर भी बल दिया, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी अथवा गलतफहमी के लिए कोई स्थान न रहे। समस्त विभागों को निर्देशित किया कि नीतियों के क्रियान्वयन की सतत निगरानी हेतु संबंधित विभाग नियमित अंतराल पर बैठकें आयोजित करें, ताकि योजनाओं की प्रगति की प्रत्यक्ष समीक्षा की जा सके और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय लिए जा सकें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत की जाए।
बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, ईई पीडब्ल्यूडी संजय पांडे, एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवड़ी, जलनिगम वीके रवि, सिंचाई केके जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा कोहली, डीडीएमओ शिखा सुयाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ धाम हेली सेवा, 7 मई से खुल रहीं जून यात्रा की बुकिंग
बाबा केदार के दर पर श्रद्धालु, टोकन व्यवस्था ने आसान बनाए दर्शन
एम्स में एलर्जिक ब्रोंकोपल्मोनरी एस्परगिलोसिस विषय पर कार्यशाला का आयोजन
अब ठीक से सुन पाएगा कृष्णा, दून मेडिकल कालेज, कोरोनेशन में हुई स्वास्थ्य जांच
उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार ने दी बड़ी सौगात…
