उत्तराखंड
02 मई को खुलेंगे भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट
रुद्रप्रयाग: श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्राकाल हेतु 02 मई को खोले जाएंगे। इससे पूर्व श्री तुंगनाथ जी की चल-विग्रह उत्सव डोली गद्दी स्थल श्री मक्कूमठ मंदिर से गर्भगृह से बाहर आकर तुंगनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की यात्राकाल हेतु भगवान श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट 02 मई को मिथुन लग्न में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 अप्रैल को श्री तुंगनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली मक्कूमठ मंदिर गर्भगृह से बाहर आकर भूतनाथ मंदिर में रात्रि अवस्थान करेगी। 01 मई को भूतनाथ मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु भूतनाथ मंदिर चोपता पहुंचेगी। बताया कि अगले दिन 02 मई को भगवान की चल-विग्रह डोली चोपता से प्रस्थान करेगी तथा पूर्वाह्न 10:15 बजे मिथुन लग्न में भगवान श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सहारनपुर से देहरादून तक फैले मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार पर संयुक्त टीम का शिकंजा
CM धामी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट की
यात्रा मार्ग पर सेवा देंगे 43 सौ से अधिक घोड़ा- खच्चर संचालक
यात्रा मार्गों पर GPS एवं पर्यटन मित्रों की तैनाती, प्रत्येक घोड़े-खच्चर के लिए अनिवार्य हॉकर
02 मई को खुलेंगे भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट
