उत्तराखंड
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
पौड़ी गढ़वाल: सोमवार को पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्र पिपली भवन मार्ग पर एक पिकअप वाहन UK04 CB 0588 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया जबकि मृतक व्यक्त का रेस्क्यू एसडीआरएफ टीम द्वारा किया गया।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया गया कि पिकअप वाहन धुमाकोट से अपोला मार्ग पर जा रहा था जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा,
एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रोप द्वारा 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा पहले से ही खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया था जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंपा गया।
घायल व्यक्ति का नाम:– भूपेंद्र सिंह पुत्र छवाण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम तलकंडाई पौड़ी
मृतक व्यक्ति का नाम :– विनोद सिंह रावत पुत्र खुशाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अपोला पौड़ी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
