उत्तराखंड
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले रैल गांव के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। गांव में सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार निर्माण की समस्या का शीघ्र समाधान होने जा रहा है। सिंचाई विभाग ने गांव में सुरक्षा दीवार के संबंध में आवश्यक कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर ली है, साथ ही गांव का सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया गया है।
इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ द्वारा पुल से गांव तक संपर्क मार्ग के सम्बंध में पहले ही रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है और इन कार्यों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना में शामिल किया जा चुका है। इसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा भी मौके पर जा कर स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके आधार पर खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई है।
सिंचाई विभाग खंड केदारनाथ (अगस्त्यमुनि) के अधिशासी अभियंता खुशवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की टीम द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या की गंभीरता का आकलन किया गया है। इस निरीक्षण के आधार पर तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को शासन को प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जैसे ही शासन स्तर से बजट अवमुक्त होता है, विभाग तत्परता से गांव में सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य आरंभ कर देगा। वहीं, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का ने बताया कि गांव के संपर्क मार्गों की स्थिति आवागमन हेतु सही नहीं है और इसके सुदृढ़ीकरण हेतु पहले ही मनरेगा कार्य योजना 2015-26 में प्रस्तावित के लिया हुआ है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही बरसात के दौरान होने वाले भू-स्खलन और जल निकासी की समस्याओं से भी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
