चिनग्वाड़ गांव में जनता मिलन कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

चिनग्वाड़ गांव में जनता मिलन कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण…

उत्तराखंड

चिनग्वाड़ गांव में जनता मिलन कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण…

रुद्रप्रयाग: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने आज विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत चिनग्वाड़ में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा सड़क, मोबाइल नेटवर्क, जंगली जानवरों के आतंक आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिला सूचना अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उनका संबंधित विभागों से निस्तारण कराया जाएगा।

पंचायत भवन चिनग्वाड़ में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पांच ग्राम सभाओं में एक ही आशा कार्यकत्री कार्यरत है।

ग्रामीणों का कहना था कि निर्धारित मानक के अनुसार गांव में एक कार्यकत्री की तैनाती की जानी आवश्यक है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता देवी ने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं है तथा वर्तमान में अस्थाई रूप से बारातघर में संचालित हो रहा है जिससे किसी भी कार्यक्रम के दौरान वहां से सामान हटाना पड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया कि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के पास उपलब्ध जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा सकता है।

ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में अकसर कम वोल्टेज विद्युत आपूर्ति होती है जिसके लिए हाई वोल्टेज ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही निवर्तमान ग्राम प्रधान रतन सिंह ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल से जल पहुंच रहा है तथा पानी की निर्बाध रूप से आपूर्ति हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एम्स ऋषिकेश: मोटापे के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही क्लिनिक

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें नियमित तौर पर सरकारी राशन दुकान से राशन मिल रहा है और इस संबंध में किसी तरह की समस्या नहीं आ रही है।

ग्रामीणों द्वारा गांव के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित मोटर मार्ग में सड़क किनारे पुस्ते, क्षतिग्रस्त नहर, सड़क निर्माण के बाद मुआवजा न मिलने आदि समस्याओं से भी अवगत कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने बंदर, सुअर आदि जंगली जानवरों से उनकी फसल को हो रहे नुकसान से निजात दिलाने के लिए तार से घेरबाड़ करने की भी मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित शंकर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है लेकिन आसपास सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि *सरकार जनता के द्वार* कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करना है।

यह भी पढ़ें 👉  वाडिया इंस्टीट्यूट में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी...

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज आयोजित बैठक के दौरान उनके द्वारा जो भी समस्याएं अथवा सुझाव दिए गए हैं उनके बारे में अविलंब संबंधित विभागों को सूचित किया जाएगा। उप वन क्षेत्राधिकारी एल बी आर्य ने ग्रामीणों से वन क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को रोकने एवं घटना की स्थिति में तत्काल सूचना देने की अपील की।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान रतन सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग रेंज एल बी आर्य, ग्राम विकास अधिकारी सुशील मैठाणी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विवेक सकलानी, उद्यान पर्यवेक्षक नवीन जोशी, डाॅ. भवानी शंकर आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link