उत्तराखंड
तहसील सभागार में आयोजित जन समर्पण दिवस, जन-समस्याओं का हुआ तत्काल समाधान
रुद्रप्रयाग: तहसील सभागार में जिला अधिकारी सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जन समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जन समर्पण दिवस के दौरान पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और गोशाला निर्माण से जुड़ी समस्याएँ सामने आईं।
सौड़ मवाणा निवासी उषा देवी ने अपनी पुत्री के जाति एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग उठाई। रोठिया जवाड़ी निवासी मोहनी देवी, जो एक बुजुर्ग महिला हैं और जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है, उन्होंने पेंशन स्वीकृत किए जाने की मांग की। ग्राम लौली के हरीश सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर होने की बात कहते हुए गोशाला निर्माण के लिए सरकारी सहायता देने की अपील की, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
जन समर्पण दिवस में प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि जन समर्पण दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना एवं जन-समस्याओं का समाधान करना है। प्रशासन इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रीमती अनिता पंवार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, तहसीलदार राम किसोर ध्यानी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, जिला उद्योग अधिकारी महेश प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
