उत्तराखंड
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न, पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना
देहरादून: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और लगातार बढ़ रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यूनियन ने निर्णय लिया कि *बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।* यह विरोध प्रदर्शन पत्रकारों की *सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों की रक्षा* के लिए किया जाएगा।
यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पत्रकारों के हितों की अनदेखी जारी रही, तो विरोध प्रदर्शन को और व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एकजुटता के साथ पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, सचिव सुशील रावत, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रचार मंत्री शशि शेखर, सचिन गौनियाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गिरी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जिलों के साथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े और इस आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
