उत्तराखंड
बागेश्वर: नगर पालिका के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया…
बागेश्वर: नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश खेतवाल सहित 11 सभासदों को एसडीएम मोनिका ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने भरोसा किया उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे और नगर का चहुंमुखी विकास करेंगे।
सुरेश खेतवाल ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सभासदों को साथ लेकर पूरे जोश से काम किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव व दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने सभी को बधाई देते हुए नगर के विकास में जनता के विश्वास के अनरूप कार्य करने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नव गठित बोर्ड के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए टीम भावना के कार्य किया जायेगा। कहा कि नगर के विकास के लिए प्रशासन तत्पर है। साथ ही कहा कि नगर की जो भी समस्याएं है, उन्हें शासन तक पहुँचाया जायेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर आर घोड़के, नवीन परिहार, उपजिलाधिकारी मोनिका, ईओ मोहम्मद यामीन, संजय शाह जगाती, कुंदन परिहार, इंद्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलड़ा, हेम जोशी, दलीप खेतवाल, हयात सिंह परिहार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयंत सिंह भाकुनी ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
