उत्तराखंड
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन…
रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं को स्वास्थ्य व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। सातवीं कक्षा की कुमारी आराध्या, नौवीं कक्षा की स्नेहा और बारहवीं कक्षा की सृष्टि को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।
उन्होंने छात्राओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद असवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और उनका सशक्तिकरण समाज की उन्नति का आधार है।।इस दौरान कार्यक्रम में सुपरवाइजर मंतलेश, जेंडर स्पेशलिस्ट प्रियंका उछोली, डाटा एंट्री ऑफिसर नीमा चौहान के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
