देश
नेशनल कंपनी में ऑपरेटर, फिटर समेत 500+ पदों पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक…
नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) भारत सरकार की नवरत्न सेंट्रल पीएसई कंपनी है। जिसमें जॉब लेने का यह बढ़िया मौका है। नालको SUPT (JOT), SUPT (SOT) समेत अन्य ग्रेड की इस भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के पास पदानुसार 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/आईटीआई/ बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए। शिक्षा संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। इस भर्ती की जानकारी रोजगार समाचार के ‘एक्स’ अकाउंट ने शेयर की है।
NALCO is hiring!
Join as SUPT/JOT for various roles in S&P Complex (Angul) & M&R Complex (Damanjodi)!
🔹 Total Vacancies: 499+
🔹 Trades: Fitter, Electrician, Operator, Instrumentation & more
🔹 Apply by: 21st Jan 2025
Details 👉 https://t.co/x6FHlK3zTQ#Recruitment #JobAlert pic.twitter.com/CjBJurOuRA— EMPLOYMENT NEWS (@Employ_News) January 3, 2025
नालको की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27/35 वर्ष पदानुसार तय की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना आवेदन की आखिरी तारीख यानी 21 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जागा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान अपना एग्जाम सेंटर प्रफेरेंस की जानकारी देनी होगी। परीक्षा में 100 सवाल, 1-1 अंक के पूछे जाएंगे। जिसके लिए अभ्यर्थियों के पास 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय होगा। परीक्षा में टेक्निकल विषयों से 60 प्रतिशत और सामान्य जागरुकता से 40 प्रतिशत सवाल पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें