उत्तराखंड
कुलदीप पंवार के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार अभियान जोरो पर…
आज नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीप पंवार के समर्थन में माननीय विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व जिलापंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, पीपीसी सदस्य मुशर्रफ अली, जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग, किशोर मंद्रवाल,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, प्रदेश महामंत्री श्रीमती दर्शनी रावत, श्रीमती रीता रावत, श्रीमती अनिता शाह,श्रीमती जमुना भट्ट,श्रीमती रेनू पंवार, संतोष आर्य, गब्बर सिंह रावत, विरेंद्र दत्त, हरिओम भट्ट,आदि ने घर घर प्रचार कर विनम्रता पूर्वक मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की सभी ने नई टिहरी शहर में आईंटीआईं परिसर, आईंटीआईं कालोनी,पीजी कॉलेज आईंटीआईं,आदि स्थानों पर प्रचार किया।
प्रचार के दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा “मेरी सभी मतदाताओं से विन्रम अपील है कि कांग्रेस के सुयोग्य नौजवान दूरदृष्टी वाले प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार के पक्ष में मतदान करे और प्रचार अभियान में जुड़ कर समर्थ दें” नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने *हाथ के निशान* पर मोहर लगाने की अपील करते हुए 21 बिंदुओं वाली अपील का वितरण करते हुए निवेदन किया कि दिनांक 23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान पर मोहर लगा कर मुझे विजय बनाए,मै निष्ठा पूर्वक टिहरी पालिका क्षेत्र की सेवा करूंगा, और टिहरी को पर्यटन के क्षेत्र में देश के फलक पर लाऊंगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
रुद्रप्रयाग: दूरस्थ ग्राम बावई में 26 अगस्त को आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
महज उम्रदराज होना ही लाचार बहु-बच्चों को बेघर करने का लाईसेंस नहीःडीएम
अंबाला में साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से वार्ता की
