38 वें राष्ट्रीय खेलों में हल्द्वानी में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, डीएम वंदना ने दिए आवश्यक निर्देश... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

38 वें राष्ट्रीय खेलों में हल्द्वानी में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, डीएम वंदना ने दिए आवश्यक निर्देश…

उत्तराखंड

38 वें राष्ट्रीय खेलों में हल्द्वानी में होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, डीएम वंदना ने दिए आवश्यक निर्देश…

उत्तराखण्ड राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत हल्द्वानी में होने जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को भव्य एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से सम्पन्न हो रही हैं।

आगामी 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों के लिए रवाना की जाएगी। इस हेतु हल्द्वानी में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के साथ ही सभी खेल प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक व सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जो हमारे राज्य में हो रहा है जिसमें हल्द्वानी में भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न होनी है यह हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी को मिलकर इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है, पूरे देश से आने वाले खिलाड़ी खेल प्रेमी तथा लोगों में एक बेहतर संदेश यहा का जाए, इस हेतु सभी विभागों को एकजुट आपसी समन्वय से अपना शतप्रतिशत देकर कार्य करते हुए इस आयोजन को सम्पन्न करना है।

इस हेतु जो भी कार्य अभी किए जाने हैं उनमें तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक सभी खेल आयोजन हेतु खेल मैदान स्थल आदि में किए जाने वाले निर्माण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जायें। उन्होंने कहा सडक मार्गों में पड़ी निर्माण सामग्री को तत्काल हटाया जाए।

उन्होेंने कहा कि आने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों को यहां बेहतर से बेहतर सुविधा व माहौल मिले ऐसी व्यवस्थाऐं मुहैया कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में जितनी भी खेल प्रतियोगिताऐं चाहें फुटबाल, स्वीमिंग, खो-खो, फेंसिंग,माउंटेन बाईकिंग आदि जो यहां आयोजित हो रही हैं उनके लिए जो भी मैदान,स्थल तैयार हो रहे है उनमें सम्बन्धित खेल का पूर्व में एक ट्रायल प्रैक्टिस मैच अवश्य आयोजित किया जाए ताकि मैदान में कोई भी कमी होने पर तत्काल उसे ठीक कराया जाए, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में ट्रायल मैच के बाद इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियो का भी फीडबैक लिया जाय कि खेल हेतु विकसित किए गए मैदान में किसी भी प्रकार की कोई कमी तो नही है, कमी होने पर समय से उसे ठीक कराया जा सके जिससे खिलाड़ियो को प्रतियोगिता के समय समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने आयोजन हेतु कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण हों, सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की घटना ना हो इस हेतु सुरक्षा (सेफ्टी) का विशेष ध्यान रखा जाए, तकनीकि रूप से इन सभी कार्यो की पूर्व में जॉंच भी करा ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की, लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, मेलार्थियों को मिलेगी परिवहन सुविधा...

जिलाधिकारी ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी गौलापार स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए, जिसमें 24*7 कंट्रोल रूम की स्थापना, के अतिरिक्त मेडिकल टीम, अग्निशमन टीम, वालिंटियर टीम, मेन्टेनैस टीम हेतु एक-एक कक्ष स्थापित कराया जाए। इस हेतु उन्होंने सिटी मजिस्टेट को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हैली एम्बुलैंस की तैनाती भी रहेगी, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

आयोजन के दौरान सभी आयोजन स्थलों मेें पर्याप्त पानी,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ओवरहैड पेयजल टैंक का निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही अधिक क्षमता के पेयजल टैंक भी स्थापित किये जाएं, पानी स्टोरेज बढाया जाए, नियमित रूप से टैंकरों की भी व्यवस्था की जाए। इस हेतु ट्यूबवैल का भी निर्माण समय से करा लिया जाए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग को अभी से पानी की आवश्यकता का आंकलन करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने निकाय चुनाव के दौरान भी बड़ी संख्या में पार्टी ज्वाइन करने को बताया स्वाभाविक...

आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की और से लगाए गए अतिरिक्त कार्मिकों के साथ ही 100 कार्मिक जिला पंचायत से भी सफाइ कार्यों मे लगाये जांए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन से पूर्व सभी सडक मार्गों में सफाई, गडडा भरान पेंटिंग आदि का कार्य लोनिवि तथा नगर निगम आपसी समन्वय से शीघ्र करायें।

उन्होने एनएचआई को रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु निर्देश दिये साथ ही उरेडा विभाग को भी स्ट्रीट लाईट इस क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग को रोड सेफ्टी के तहत आवश्यक निरीक्षण करते हुये कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि हल्द्वानी में खेल आयोजन के दौरान ट्रंचिग ग्राउन्ड में नगर का कूडा न डालकर कही अन्य स्थल का चयन कर उसमें कूडा डालने के विषय में भूमि उपलब्धता का परीक्षण करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि इस हेतु निजी किराये का स्थल भी लिया जा सकता है उसमें आयोजन के दौरान नगर का दैनिक कूडा डाला जा सकता है और आयोजन के बाद उक्त कूड़े का सही निस्तारण कराया जाए।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link