उत्तराखंड
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रलिया पर शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से धोया है इसके साथ ही 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट सिर्फ 4 दिन चला।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन वो सिर्फ 238 रन ही बना सके टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाए, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। कप्तान बुमराह को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।
बता दें कि चार साल पहले गाबा का घमंड तोड़ने के बाद टीम इंडिया ने अब एक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के अभिमान को चकनाचूर कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 दिन के अंदर ही 295 रन के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया। भारत की SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में यह सबसे बड़ी जीत है, वहीं विदेशी जमीन पर भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने वेस्टइंडीज के नॉर्थ साउंड में 318 रन और श्रीलंका के गॉल में 304 रन से भी जीत दर्ज की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट, रैपिड रिस्पांस टीमें गठित; मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
मोटर न्यूरॉन डिजीज से ग्रस्त लोगों का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए – स्वामी चिदानंद सरस्वती
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठ
