उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग : 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग की…
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में उप-चुनाव ड्यूटी में नियुक्त होने वाले समस्त सुरक्षा कार्मिकों की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने ब्रीफिंग की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग जी.एस. खाती ने पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वतंत्र निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव हेतु हम सभी वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग के अधीन प्रतिनियुक्ति पर हैं, ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करना है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर चुनाव की ड्यूटी यादगार होती है तथा हरेक चुनाव के साथ ही कुछ न कुछ नया अनुभव अवश्य मिलता है। ड्यूटी अवधि में यदि कोई भी कार्मिक नशे की हालत में मिलता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस उपचुनाव में हर किसी की नजर हम पर रहेगी। इसलिए ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे कि सभी की छवि खराब हो। उपस्थित पुलिस बल को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग अमित कुमार ने सोनप्रयाग में पैरामिलिट्री फोर्स की ब्रीफिंग लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
20 नवम्बर 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल सहित सहायक बल की तैनाती की गयी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 02 जोन व 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। चुनाव ड्यूटी में 01 राजपत्रित अधिकारी, 09 निरीक्षक, 36 उपनिरीक्षक, 21 अपर उपनिरीक्षक, 100 मुख्य आरक्षी, 168 आरक्षी, 40 महिला आरक्षी, 188 होमगार्ड, 210 पीआरडी, 1 कम्पनी पीएसी व 3 कम्पनी अर्ध सैन्य बल की लगी हैं।
ब्रीफिंग के उपरान्त पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल द्वारा कस्बा अगस्त्यमुनि में रूट मार्च किया गया। वहीं सीओ रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में कोतवाली सोनप्रयाग व गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत रूट मार्च किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें