उत्तराखंड
आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव की 1000 वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी…
आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव की नई भर्ती निकाली है। जी हां, हाल ही में आईडीबीआई बैंक ने 1000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर 2024 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर शुरू हो रहे हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है। भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि भी घोषित हो गई है।
इन पदों की बात की जाय तो अनारक्षित पदों की संख्या 448 है जबकि एसटी वर्ग के लिए 94 पद जबकि एससी के लिए 127, ओबीसी के लिए 231 साथ ही ईडब्ल्यूएस के लिए 100 पद रिजर्व हैं। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों को 1050 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी।
आयुसीमा- आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। उम्र की गणना 01 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल हर महीने 29,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं दूसरे साल 31,000 रुपये मंथली सैलरी हो जाएगी। ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), पर्सनल इंटरव्यू ऐर प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PMRT) किये जायेंगे।
आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर/आईटी की नॉलेज होनी भी जरूरी है। इससे संबंधित विस्तार से जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें