उत्तराखंड
ऋषिकेश से नैनीताल के लिए शुरू होगी सीधी बस सेवा…
ऋषिकेश से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा जल्द शुरू होगी। यात्रियों की डिमांड पर रोडवेज ने इस रूट पर नई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। बस सेवा शुरू होने पर यात्रियों को ऋषिकेश डिपो से सीधे नैनीताल की बस मिल सकेगी।
रोडवेज के ऋषिकेश डिपो ने कुछ समय पहले नैनीताल की सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्रियों की डिमांड पर डिपो ने फिर से यह सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। नैनीताल के लिए सप्ताहभर के भीतर अड्डे से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
हालांकि अभी बस का किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन संचालन से पहले निर्धारित मानकों के अनुरूप किराया भी जल्द ही सार्वजनिक करने की बात डिपो के स्थानीय अधिकारियों ने कही है। मुख्यालय से ऋषिकेश डिपो को छह नई बीएस-6 बसों की सौगात मिली है। दो और बसें अभी डिपो को मिलनी की बाकी हैं। इन नई बसों को गुप्तकाशी, गोपेश्वर और घनसाली रूट पर दौड़ाया जा रहा है।
तीनों रूट पर दिल्ली-ऋषिकेश होते हुए दो बसें की सुविधा यात्रियों को डिपो से दी जा रही है। अभीतक ऋषिकेश डिपो के बेड़े में 88 बसें थीं। छह नई बसों आने के साथ ही यह संख्या अब 94 हो गई है। इनमें 39 बसें अनुबंधित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




