उत्तराखंड
6600 ग्रेड पे पर मिला पीसीएस अफसरों को प्रमोशन, अपर सचिव कार्मिक रीना जोशी ने जारी किया आदेश
उत्तराखंड में 2017 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। बुधवार देर शाम कार्मिक विभाग ने 14 PCS अधिकारियों को प्रमोशन दे दिया है दरअसल पूर्व में 10 PCS अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे से 7600 ग्रेड पे पर पदोन्नति मिली थी। इसके बाद से ही 6600 ग्रेड पे पर कई पद खाली चल रहे थे। ऐसे में दीपावली से ठीक 1 दिन पहले 2017 बैच के सभी 14 PCS अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है।
साल 2017 बैच में सभी सीधी भर्ती के अफसर हैं। साल 2017 में जिन पीसीएस अफसरों के प्रमोशन 6600 ग्रेड पे के लिए पेंडिंग थे, उनमें PCS अफसर अभय प्रताप सिंह, आकाश जोशी, शिप्रा जोशी, अपर्णा ढौंडियाल, अपूर्वा सिंह, अजयवीर सिंह, योगेश सिंह, राहुल शाह, बुशरा अंसारी, तुषार सैनी, रविन्द्र सिंह जुवांठा, मोनिका, सुधीर कुमार और मनीष बिष्ट के नाम शामिल हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी होने और अंतिम अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। शासन में अपर सचिव कार्मिक रीना जोशी के हस्ताक्षर से प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से भेंट की
11 मई को आयोजित होगी राज्य सिविल सेवा परीक्षा
अधिकारियों ने एसईओसी से की रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी
हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के लिए मुख्यमंत्री धामी ने शोक व्यक्त किया
विकास खंड भटवाड़ी के गंगनानी स्थित नागराजा मंदिर के समीप हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
