उत्तराखंड
कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, 640 पदों पर होगी भर्ती…
कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट www.coalindia.in पर 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रही है। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर शाम 6 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
इस भर्ती के तहत माइनिंग इंजीनियरिंग के 263 सिविल इंजीनियरिंग के 91 इलेक्ट्रिकल के 102 मैकेनिकल के 104 सिस्टम के 41 ई एंड टी के 39 यानी कुल 640 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 50,000-1,60,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर 2023 मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है।
कोल इंडिया मैनेजमेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से संबंधित ट्रेड में बी.ई/बीटेक/बीएससी की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए अंक प्रतिशत 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। इसके आलावा अभ्यर्थियों के पास GATE 2024 Score Card होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
