देश
भारत ने 12 साल बाद घर पर हारी टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीता पुणे टेस्ट…
भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट 112 रन से गंवा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने इस जीत साथ ही बड़ा इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार भारत को भारत में किसी टेस्ट सीरीज में हराया है। बता दें कि पुणे टेस्ट में भारत की टीम दूसरी पारी में 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पुणे टेस्ट हारने की प्रमुख वजहों में टॉस हारने के साथ पहली पारी बल्लेबाजों का पूरी तरह फ्लॉप होना रहा। दूसरी पारी में फिर भी संघर्ष देखने को मिला लेकिन पहली पारी की बढ़त ही न्यूजीलैंड को खेल में आगे कर गई।
मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 156 रन ही बना पाई थी। ऐसे में कीवी टीम को पहली पारी में 103 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह मेहमान टीम ने भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली है। भारत ने अपने घर में लगातार 12 सालों से कोई सीरीज नहीं हारी थी न्यूजीलैंड ने भारत के इस रिकॉर्ड पर भी विराम लगा दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
