देश
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा, लीड 300 रन के करीब पहुंची…
भारत और न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में आज दूसरे दिन का खेल हो रहा है। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में भारत पर बड़ी लीड हासिल कर ली है पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं और कुल 298 रनों की लीड हासिल कर ली है जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्ति की ओर है। जीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने 86 रनों की शानदार पारी खेली उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया। कीवी टीम इस मैच में लगातार बड़ी लीड की तरफ बढ़ रही है जिससे मैच भारत के हाथ से निकलता जा रहा है।
बता दें कि आज खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को पारी में 103 रनों की बढ़त हासिल की है। कीवी टीम के लिए मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट अपने नाम किए। पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत के लिए पहली पारी में सुंदर ने 7 जबकि अश्विन ने 3 विकेट लिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें