उत्तराखंड
Uttarakhand News: अयोध्या में अब और भव्य बनेगा उत्तराखंड आवास, बढ़ाया गया भूखंड का क्षेत्रफल…
अयोध्या में अब और भव्य तरीके से उत्तराखंड आवास बनेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए अब पहले से ज्यादा भूमि मिल गई है। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में उत्तराखण्ड सरकार को पूर्व में आवंटित 4700 वर्ग मीटर के भूखंड के स्थान पर 5200 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड आवंटित किया गया है। जिसके लिए सीएम धामी ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने 4700 वर्ग मीटर भूखंड की अनुमति दी थी। लेकिन उत्तराखंड आवास के लिए राज्य सरकार और भूमि चाहती थी ताकि भविष्य की जरूरतों के हिसाब से भव्य भवन का निर्माण किया जा सके। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था। सीएम के अनुरोध पर योगी सरकार ने अधिक क्षेत्रफल का भूखंड देने की अनुमति दे दी। उत्तराखंड आवास के लिए अब 5200 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड आवंटित किया गया है। ये भूखंड पहले आवंटित भूखंड की तुलना में न केवल क्षेत्रफल में अधिक है बल्कि मंदिर के अधिक समीप भी है।
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में लोग श्रीरामलला के दर्शन को वहां जा रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड के निवासियों को वहां ठहरने की सुविधा देने के दृष्टिगत विशाल अतिथि गृह उत्तराखंड सदन के निर्माण का निर्णय लिया। अब भूखंड आवंटित होन के बाद राज्य सरकार इस भूखंड में उत्तराखंड सदन का निर्माण कराएगी। पत्र के अनुसार सरकार को यह कार्य पांच वर्ष की अवधि के भीतर पूर्ण कराना होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें