उत्तराखंड
Aadhar Card Update: आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, जल्द करें ये काम वरना हो सकती है परेशानी…
Aadhar Card Update: अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके लिए काम की खबर है। आपके पास मुफ्त में अपना आधार अपडेट कराने का मौका है। अगर आधार में कोई गलती है तो वो भी सही करा सकते है। UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर जरूरी सूचना दी गई है। आधार कार्ड में ऑनलाइन मुफ्त अपडेट की तारीख 14 मार्च है। आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI अभी पुराने आधार को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दे रही है। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकारी नियमों के मुताबिक, 10 साल पुराने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करना जरूरी है। अगर आप अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड में 14 मार्च तक नाम या पता अपडेट करते हैं, तो आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। आमतौर पर आधार में हर डिटेल (डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा) अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगता है। अगर आप ऑफलाइन जाकर यह अपडेट करवाते हैं, तो भी UIDAI की ओर तय फीस देनी पड़ती है। अगर कोई 14 मार्च के बाद आधार कार्ड को अपडेट कराता हैं तो इसका चार्ज देना होगा।
गौरतलब है कि UIDAI ने पहले 14 दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सहूलियत दी थी। फिर इसे 14 मार्च 2024 तक कर दिया गया है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आपको बता दें कि आप आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से आनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमैट्रिक डेटा को अपडेट करना।
ऐसे कर सकते है खुद अपडेट
- मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- अब आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा
- जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटी सेंड किया जाएगा।
- अब आपको डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- सभी प्रूफ अपलोड करने के बाद अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा इससे आप अपडेट का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें