देश
तोहफा: महंगाई भत्ते में होगी 50% की वृद्धि, कर्मचारियों की सैलरी में 9000 रुपए की बढ़ोतरी…
साल 2016 में 8वें वेतन आयोग के गठन में बनाए गए नियम के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा, तो उसे शून्य कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ते के शून्य होने से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी, जिससे उन्हें 9000 रुपए का लाभ होगा। महंगाई भत्ते के शून्य होने पर कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होगी।
जिससे उन्हें 9000 रुपए तक का लाभ होगा। बेसिक सैलरी में इस इजाफे को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह नियम बनाया था। इस परिवर्तन के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 9000 रुपए का मुनाफा होगा। इस नियम के तहत यह नियम कर्मचारियों को उनके बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ते मिलाने का अवसर देता है।
वर्तमान में , पे-बैड लेवल-1 में कार्यरत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, और उन्हें महंगाई भत्ता में 7560 रुपए कि राशि मिलता है । 50% महंगाई भत्ते के साथ इसे शून्य करने के पश्चात उनकी सैलरी में 9000 रुपए की वृद्धि होगी। जिससे उनकी सैलरी 18000 और 9000 मिलाकर कुल 27000 रुपए पहुंचेगी।
उम्मीद है कि केंद्रीय कैबिनेट से DA Hike को मार्च में ही मंजूरी दे दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें