उत्तराखंड
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कैसे कर सकता है आवेदन, क्या है सैलरी…
Sarkari Naukri: सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई), रूड़की में कई पदों पर भर्ती निकली है। बताया जा रहा है कि ये भर्ती टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 07 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते है। आइए जानते है इन पदों पर कौन कैसे आवेदन कर सकता है? क्या योग्यता होनी चाहिए? और क्या सैलरी मिलेगी।
शैक्षिणिक योग्यता और भर्ती डिटेल्स
मिली जानकारी के अनुसार सीएसआइआर के केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CSIR CBRI) ने टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा न्यूनतम 60 फीसदी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। हालांकि, कुछ पदों के लिए फिजिक्स या केमिस्ट्री या जियोलॉजी में बीएससी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा और सैलरी
वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। सैलरी की बात करें तो इन पदों पर पे मेट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। पद के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 07 फरवरी, 2024 है। वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2024 है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें