उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर, जल्द करें ये काम वरना नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें…
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है। बायोमेट्रिक सत्यापन की लास्ट डेट 31 जनवरी है। ऐसे में अभी तक किसी छात्र-छात्रा का सत्यापन नहीं हुआ है तो वह जल्द करा लें वरना उसे स्कॉलरशिप नहींं मिल पाएगी। आइए जानते है डिटेल्स…
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के आदेश पर प्रदेश की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 72 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जा चुका है। यदि संस्थान के प्रमुख/नोडल अधिकारी द्वारा अपने संस्थान के छात्रवृति पाने वाले स्टूडेंट्स का सत्यापन 31 जनवरी 2024 तक नहीं कराया जाता है और यदि पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रहते हैं तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान/विद्यालय की होगी।
गौरतलब है कि भारत सरकार के माध्यम से छात्रवृत्ति योजनाओं के सत्यापन हेतु अधिकृत अधिकारियों का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarship.gov.in पर योजनावार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों संस्थान के प्रमुख और संस्थान के नोडल अधिकारियों, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, समयबद्ध रूप से किए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें समस्त विद्यालय व संस्थानों केअनुसूचित, पिछड़ी जाति,जनजाति, दिव्यांग आदि वर्ग की छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




