उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड़ में इस पार्टी को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेताओं सहित 50 से ज्यादा लोगो ने छोड़ी पार्टी…
उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां एक्शन मोड में है तो वहीं दलबदल की राजनीति भी तेज हो गई है। चुनाव से पहले प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया है। जिससे सियासी भूचाल हो आ गया है तो वहीं कयासों का बाजार गर्म है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और हिम्मत सिंह बिष्ट का सहित कई पदाधिकारियों का नाम पार्टी छोड़ने वालों में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एक साथ कई नेताओं के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि इन सभी सदस्यों को काफी समय से निष्क्रिय देखा जा रहा था। बदलते हालात को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है। जिसके बाद आज एक साथ कई नेताओं के इस्तीफे ने पार्टी को झटका दे दिया है। आप जहां दिल्ली में कई मामलों में घिर रही है तो वहीं उत्तराखंड में इस तरह का झटका पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
