उत्तराखंड
Railway Update: दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को लेकर आया बड़ा अपडेट, सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर…
Published on
अगर आप ट्रेन का सफर करने की सोच रहें है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। ये रूट लखनऊ मण्डल के बाराबंकी स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य होने के कारण बदला गया है। रेलवे द्वारा मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जायेगा। आइए जानते है किस ट्रेन का कहां से होगा संचालन और कब तक बदला रहेगा रूट…
ये ट्रेनें रहेगी डायवर्ट
- हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश के मध्य चलने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश,दून EXP बनारस जंक्शन, मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन. लखनऊ के माध्यम से डायवर्जन कर 20.01.24, से 21.01.24 तक चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून EXP वाया लखनऊ मां बेला देवी धाम बनारस होते हुए 20.01.24, से 21.01.24 तक डायवर्जन होकर चलेगी।
- 13151 KOAA.JAT EXP डायवर्जन वाया बनारस मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ लखनऊ होकर 20.01.24, से 21.01.24 तक चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 13152 जाट.कोआ एक्सप्रेस 15.01.24 से 21.01.24 तक लखनऊ मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ तथा बनारस. के रास्ते डायवर्जन करके चलेगी।
- 13307 गंगासतलुज एक्सप्रेस का मार्ग मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ बनारस लखनऊ के रास्ते 20.01.24, से 21.01.24 चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या13308 गंगासतलुज एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन वाया लखनऊ मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ बनारस के रास्ते 20.01.24, से 21.01.24 चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ मावला देवी धाम प्रतापगढ़ बनारस होते हुए परिवर्तित मार्ग से 16.01.2024 को चलेगी ।
- 15624 कामाख्या एक्सप्रेस भगत की कोठी डायवर्जन वाया बनारस मां बेला देवी प्रतापगढ़ तथा लखनऊ के मध्य 19.01.2024 को चलेगी ।
- ट्रेन संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस वाया मां बेला धाम प्रतापगढ़ लखनऊ 16.01.2024 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
- 15934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस डायवर्जन वाया लखनऊ मां बेला धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस बनारस के मध्य 19.01.2024 को चलाई जाएगी।
- 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस शाहगंज जंक्शन जयपुर जंक्शन जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन (कॉर्ड लाइन) सुल्तानपुर जंक्शन लखनऊ के रास्ते डायवर्जन 21.01.2024 को चलाई जाएगी।
- 15115 छपरा दिल्ली लोकनायक एक्सप्रेस वाया जौनपुर जंक्शन. जौनपुर सिटी. जेएनयू. (कॉर्ड लाइन) सुल्तानपुर जंक्शन लखनऊ के मध्य 20.01.2024 को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 15116 दिल्ली छपराडी लोकनायक एक्सप्रेस लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर ,सिटी जौनपुर जंक्शन, लखनऊ के माध्यम से डायवर्जन 21.01.2024 को किया गया है।
- 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस डायवर्जन वाया सीपीआर.जीकेपी.जीडी.बीबीके 21.01.2024 को
- 14650 सरयूयमुना एक्सप्रेस का बीबीके.जीडी.जीकेपी.सीपीआर के रास्ते 20.01.2024 एक दिन के लिए परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
- 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सSPN.ROZA.SPC. BUW 13.01.2024 और.01.2024 के माध्यम से डायवर्ट किया गया।
- 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्स. BUW.SPC.ROZA.SPN 14.01.2024 के माध्यम से डायवर्ट किया गया।
- 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्स. BUW.SPC.ROZA.SPN के माध्यम से 12.01.2024 से 15.01.2024 तक डायवर्ट किया गया है।
- 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्स. SPN.ROZA. SPC.BUW के माध्यम से 12.01.2024 से 15.01.2024 तक डायवर्ट किया गया ।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
17 विकेट गिरे, बुमराह के आगे कांपे कंगारू, पहले दिन मजबूत हुआ भारत…
महिला समूहों को रोजगार के साथ ही, उत्पादों के विपणन के लिए मिलेगा उचित प्लेटफार्म…
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा…
डीएम उत्तरकाशी ने किया जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रूद्राक्ष वाटिका का भ्रमण…
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर…
Continue Reading
Advertisement