उत्तराखंड
Uttarakhand News: शासन का बड़ा फैसला, इन कर्मियों की बढ़ाई सेवानिवृत्ति की आयु और सैलरी…
उत्तराखंड में सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक हुई है। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए है। जिसमें प्रदेशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का कैडर बनाकर, वेतन वृद्धि एवं सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। आइए जाते है डिटेल्स…
बैठक में चिकित्सकों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियत वेतनमान पर चिकित्सकों की तैनाती करने व पीजी कोर्स के एमबीबीएस डॉक्टर्स के विकल्प के रूप में कुछ अस्थाई पदों की स्वीकृति का भी निर्णय लिया। यह सभी निर्णय प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी एवं विभागीय अधिकारियों को सभी पदों को पुनर्जीवित करने को देखते हुए लिए गए, जिसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीएनबी (डिग्री) पीजी कोर्स के लिए बाल रोग विभाग में दो सीटों के लिए एनबीई ने स्वीकृति दी है, जिससे बाल रोग विभाग में डिग्री कोर्स शुरु होने से प्रदेश के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार होंगे। बाल रोग विभाग के लिए पीजी कोर्स के लिए दो सीटों पर स्वीकृति मिलने पर विभाग व संस्थान ने खुशी जाहिर की है। पूर्व में 4 सीटों पर स्वीकृति मिल चुकी है। अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में पीजी सीटों की कुल संख्या 52 हो चुकी है।
नवम्बर माह में हुए निरीक्षण के बाद एनबीई ने बाल रोग विभाग में डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स के लिए दो सीटों की अनुमति दे दी है। पीजी कोर्स के लिए पीजी रेजिडेंट चिकित्सक मिलने से बेस चिकित्सालय में मरीजों के इलाज में गुणात्मक इजाफा होगा। पीजी में प्रवेश लेने के लिए उत्तराखण्ड ही नहीं पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों से यहां पीजी करने के लिए डॉक्टर आते हैं। जिससे मेडिकल कॉलेज प्रदेश के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार करने में अपनी मुख्य भूमिका अदा करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें