उत्तराखंड
Uttarakhand News: 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट और ढाबे, शासन ने किया ये आदेश जारी…
उत्तराखंड में नए साल के जश्न को लेकर शासन ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी कर दिए है। जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। आइए जानते है क्या लिखा है आदेश में
मिली जानकारी के अनुसार आदेश के मुताबिक, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे। श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम-2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है। सभी प्रतिष्ठानों में दिन और रातों में शर्तों का पालन करते हुए सेवा देने की अनुमति है। यह आदेश ढाबों, चाय की दुकानों और अन्य खाद्य दुकानों पर भी लागू होता है।
गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर होटल में एडवांस बुकिंग चल रही है। नैनीताल, मसूली और अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड में कई राज्यों के लोग पहुंच रहे हैं। इससे जाम की स्थिति बन रही है। कई किलोमीटर तक जाम लग रहा है। वहीं, होटल, होम स्टे में कमरे में नहीं मिल रहे हैं। लोग गाड़ियों में रातें तक काट रहे हैं।इसी बीच सरकार ने सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे को 24 घंटे खोलने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
श्रीनगर, पठानकोट, कच्छ… सीजफायर के कुछ घंटो बाद ही पाकिस्तान का ड्रोन अटैक
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई
राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट, रैपिड रिस्पांस टीमें गठित; मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
