उत्तराखंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर, हाईकमान ने इन्हें सौंपी प्रदेश प्रभारी की कमान…
उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाई कमान ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कई राज्यों के प्रभारियों की नव नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड के प्रभारी को भी बदला गया है। अब पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेंदारी सौंपी गई है। जिसकी सूची जारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेतृत्व ने उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को बदल दिया है। उनकी जगह पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़े दायित्वों का निर्वहन कर चुकीं कुमारी सैलजा की नियुक्ति को प्रदेश में कांग्रेस के क्षत्रपों में संतुलन साधने और लोकसभा चुनाव में संगठन को धार देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड में पार्टी के जनाधार को वापस पाने के लिए हाथ-पांव मार रहा है। ऐसे में प्रदेश के दिग्गजों को साधकर लोकसभा चुनाव से पहले एकजुटता से कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बनाने की चुनौती कुमारी सैलजा के सामने है। पार्टी ने भी इस चुनाव से पहले प्रदेश प्रभारी बदलकर अपनी बदली हुई रणनीति के संकेत भी दे दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वरिष्ठ उत्तराखंड में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद नेताओं के निशाने पर आ गए थे। विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें हटाए नहीं जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…

















Subscribe Our channel



