उत्तराखंड
Uttarakhand News: नए साल पर आमजन पर पड़ा महंगाई का बोझ, इतना आएगा बिजली का बिल, जानें…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आम जनता की जेब पर नए साल से मंहगाई की मार पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी की है। अगले माह के बिल में बढ़ें हुए दाम आए गए है। नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए जानते है किसे कितने रुपए अधिक भुगतान करना होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नए साल से पहले उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से राज्य के उपभोक्ताओं पर बड़ा बोझ डाला गया है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उत्तराखंड में बिजली की दरों को 23 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की है। हालांकि, नए रेट जारी होने के बाद विभिन्न उपभोक्ताओं को अलग-अलग बढ़े हुए दाम देने होंगे।
ये होंगे नए रेट
बताया जा रहा है कि इस नई रेट लिस्ट के तहत बीपीएल उपभोक्ताओं को 15 पैसे ज्यादा भुगतान करना होंगा तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 38 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। वहीं व्यावसायिक दामों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अब उपभोक्ताओं को ज्यादा रकम चुकानी होगी।
गौरतलब है कि हर माह बिजली के रेट तय होने से उपभोक्ताओं पर भारी असर पड़ रहा है। यह नई व्यवस्था लागू होने के बाद राज्य में अलग-अलग कई बार बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। हालांकि, नवंबर महीने में कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन इसके अलावा बाकी महीनों में लोगों की दिक्कतें बढ़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
