देश
IGNOU में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 81,100 तक होगी सैलरी, जाने पूरी डिटेल्स…
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी खबर है। इग्नू ने जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी ड्राइव के जरिए 102 पदों को भरा जाएगा जिसमें 50 पद जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और 52 पद स्टेनोग्राफर के हैं।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं वे आवेदन की आखिरी तारीख से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इग्नू की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट से होकर गुजरना होगा।
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफरके लिए 12वीं पास उम्मीदवारों को मौका है। साथ ही उम्मीदवार की इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 वर्ड पर मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड पर मिनट होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास अगर बैचलर की डिग्री हो तो और बेहतर। योग्यता की डिटेल नोटिफिकेशन (IGNOU Recruitment 2023 Notification) में चेक करें। सैलरी की बात करें तो
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट की 19,900 रुपये से 63,200 रुपये जबकि स्टेनोग्राफर की 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक है। उम्र सीमा स्टेनोग्राफर के लिए 18 साल से 30 साल और जेएटी के लिए 18 साल से 27 साल रखी गई है।
जरूरी तारीख-
आवेदन की शुरुआत- 1 दिसंबर 2023
आवेदन की आखिरी तारीख- 21 दिसंबर 2023

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
