उत्तराखंड
UKSSSC Update: आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आयोग ने समूह-ग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय(Graduate Level)पदों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसकी सूची आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है आइए जानते है आयोग ने किस भर्ती का रिजल्ट जारी किया है और क्या अपडेट है।
बता दें कि आयोग द्वारा छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए) (पद कोड- 122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599, 604, 641/29/2020) के रिक्त पदों के लिए लिखित प्रतियोगी पुनर्परीक्षा कराई थी।
अभिलेख सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में संबंधित विभागों को चयन संस्तुति प्रेषित किये जाने हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 अभ्यर्थियों एवं दिव्यांग श्रेणी के 02 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों में कमियाँ परिलक्षित होने के कारण उक्त 30 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन होने तक इन अभ्यर्थियों को छोड़ते हुए अर्ह 865 अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभिलेख सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूचियां, विज्ञप्ति संख्या 159 दिनांक 21 जुलाई, 2023 के द्वारा आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई। उक्त औपबंधिक श्रेष्ठता सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन व पदों की वरीयता चयन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक 16 अगस्त, 2023 से 13 सितंबर, 2023 तक किया गया था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, लिंक पर क्लिक करें – “समूह-ग के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय(Graduate Level)पदों की चयन संस्तुति हेतु क्लिक करें।”
चरण 3: एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
चरण 4: परिणाम और मेरिट सूची की जांच करें।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
