उत्तराखंड
Uttarakhand News: पहाड़ का सफर होगा आसान, इन जिलों के लिए बस सेवा हो रही शुरू, जानें शेड्यूल…
उत्तराखंड में अब पहाड़ का सफर आसान होने वाला है। एक बार फिर से हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा शुरू होने वाली है। जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है। सोमवार से यात्री इस बस सेवा का लाभ ले सकेंगे। ये बस सेवा कोरोना के कारण बंद कर दी गई थी। जिसे एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। आइए जानते है इस बस का शेड्यूल…
मिली जानकारी के अनुसार रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली चमोली और सीमांत सहकारी संघ द्वारा हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा सोमवार 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पूर्व में अल्मोड़ा- श्रीनगर की बस सेवा चल रही थी, जिसे कोरोना काल के दौरान बंद करना पड़ा था अब स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर इसे शुरू किया जा रहा है। ये सेवा नंदा देवी एक्सप्रेस के नाम से शुरू की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नंदा देवी एक्सप्रेस नाम से बस दो बजे अपराह्न हरिद्वार से श्रीनगर रात्रि विश्राम को पहुंचेगी। दूसरे दिन बस 5.30 बजे प्रातः श्रीनगर से चलकर अल्मोड़ा रात्रि विश्राम करेगी, तीसरे दिन बस प्रातः 5.30 बजे अल्मोड़ा से चलकर हरिद्वार पहुंचेगी। इस तरह सेवा नियमित रूप से चलती रहेगी। यह सेवा 20 नवम्बर (सोमवार) से शुरू की जाएगी। यह सेवा के शुरू होने से गढ़वाल एव कुमायूं के लोगों को लाभ होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
