देश
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए कैसे रहेगा मौसम का हाल?
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप के लिए फाइनल शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। तैयारी में कोई चूक ना हो जाए इसके लिए हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि, इसके बावजूद बारिश को लेकर एक चिंता बरकरार है। ऐसे में फैंस के मन में भी यह सवाल होगा कि अगर मैच में बारिश हुई तो फिर रिजल्ट कैसे निकाला जाएगा। क्या फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया और कब डकवर्थ लुईस मेथड का इस्तेमाल किया जाएगा।
तो बता दें कि अगर मैच में बारिश होती है तो पहले डकवर्थ लुईस मेथड से परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कम से कम 20 ओवर का खेल पूरा हो। ऐसी स्थिति में ओवर में कटौती या फिर लक्ष्य में बदलाव हो जाएगा। वहीं, डकवर्थ लुईस मेथड से भी अगर परिणाम नहीं निकलता है तो फिर खेल को रिजर्व डे में पूरा किया जाएगा। रिजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा जहां पहले दिन रुका था। ऐसे में रिजर्व में खेल हुआ तो ऐसी स्थिति में किसी तरह की रन या ओवर्स में कटौती नहीं होगी। अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण धुल गया तो ऐसी स्थिति में पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक अंक वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। रविवार, 19 नवंबर को मैच में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटे रहेगी। हालांकि, शाम में ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है जिससे दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
