उत्तराखंड
Weather Update: आ रहा है बड़ा तूफान, 17 से 20 नवंबर तक ऐसा रहेगा मौसम…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद ही बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला एक वायु क्षेत्र बना है, जो धीरे धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान के 17 नवंबर को तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है, जिससे तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में अंतर कम होगा और सूखी ठंड से सभी लोगों को निजात मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार के ऊपर मंगलवार को कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है। इस दबाव के उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर चलने की उम्मीद है, जहां पर यह 15 नवंबर को तेज हवाओं यानी हल्के तूफान में बदल जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को यह तूफान तेज होकर उसी दिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। जिसका असर उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भी देखने को मिल सकता है।
IMD के अनुसार यह तूफान 17 नवंबर को उत्तर की ओर मुड़कर ओडिशा पहुंचेगा, जहां तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भी 16 से 18 नवंबर तक भारी बरसात होने की संभावना है। जिससे मौसम में ठंड बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड में रात के समय सर्दी हो रही है तो वहीं दिन के समय तापमान बढ़ रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोगों को जुखाम, बुखार, सिर दर्द और फ्लू की समस्या हो रही है। विशेषज्ञ डॉक्टर ऐसे मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह लोगों को दे रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
