हरिद्वार
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी कार, 6 दोस्तों की मौत, उड़ें परखच्चे…
तेज रफ्तार कब कहर बन जिंदगी लील ले कुछ नहीं कहा जा सकता है। आज सुबह- सुबह फिर एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों के चिराग छीन लिए । दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार और ट्रक की भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई। दर्दनाक हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। उधर जवान बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह 4 बजे छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक तेज रफ्तार सियाज कार पीछे से मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दौरान हादसे में कार सवार सभी 6 दोस्तों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसी कार को निकलवाया, जब सभी छह लोगों को निकाला गया, तो उनमें से किसी के शरीर में हरकत नहीं हो रही थी, पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक कार की गति काफी तेज होने के कारण ये हादसा हुआ है और सभी आपस में दोस्त थे। मृतकों की पहचान शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, धीरज, विशाल एक अज्ञात के रूप में हुई है। ये सभी शहादरा, दिल्ली के रहने वाले थे। इसके बाद थाना छपार पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें