उत्तराखंड
उत्तराखंड के चार शिक्षकों का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन, आप भी दें बधाई…
उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे तराशने की जरूरत है एक मौके की जरूरत है। अपनी मेहनत के दम पर शानदार प्रर्दशन कर यहां के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन किया है। बताया जा रहा है कि उड़ीसा के भुवेश्वर में होन जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के 04 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन चारों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड हॉकी टीम की ओर से चयनित शिक्षकों में अल्मोड़ा के दो पुरुष एवं दो महिला शिक्षिक शामिल हैं। यह चारों शिक्षक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उड़ीसा के भुवेश्वर में 15 नवंबर से होन जा रही है। प्रतियोगिता हेतु चयनित शिक्षकों में दीपक वर्मा (सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी अल्मोड़ा), पंकज टम्टा (राइंका खूंट), नंदा भाकुनी (राइंका चौरा हवालबाग) एवं कृतिका जोशी (राइंका जैना अल्मोड़ा) शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दीपक वर्मा वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एनटीडी में सहायकत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वर्मा इससे पहले कई इंडेर हॉकी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। वहीं, अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज खूंट में सेवात पंकज टम्टा वर्तमान में ब्लॉक हवालबाग के खेल समन्वयक हैं। टम्टा न केवल स्वयं कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं, बल्कि इनके कई शिक्ष्य भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
