उत्तराखंड
गर्व के पलः 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया मान, जीता सिल्वर मेडल…
37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने हिमाचल को पछाड़ दिया। प्रदेश के होनहार खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की बेटी सोनिया सिंह का नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीता है। इसे मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आ चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोनिया ने कयाकिंग एवं केनोइंग की 500 मीटर रेस में राज्य को दिलाया सिल्वर मेडल दिलाया है। गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में अब तक के प्रदर्शन में तीन स्वर्ण सहित 13 पदक के साथ उत्तराखंड पदक तालिका में 20वें नंबर पर है, जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक के साथ 25वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश सात स्वर्ण पदक सहित 30 पदक लेकर 12वें नंबर पर है। वहीं मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ अन्य खेलों में हमें अब भी पदक की उम्मीद है
गौरतलब है कि उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। नौ नवंबर को गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन पर राज्य को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज मिलेगा। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन पिछले साल गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों से इस बार कुछ बेहतर रहा है। अब तक के प्रदर्शन में तीन स्वर्ण सहित 13 पदक के साथ उत्तराखंड पदक तालिका में 20वें नंबर पर है, जबकि पड़ोसी राज्य हिमाचल दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक के साथ 25वें स्थान पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
