उत्तराखंड
तीन दिन के भीतर दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से चटाई धूल…
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डच टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेल कर दिया।
नीदरलैंड ने खूंखार साउथ अफ्रीका का विजयरथ रोका और उन्हें 38 रन से हरा दिया। 3 दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा उलटफेर था। इससे पहले बीते रविवार को अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। वहीं यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी डच टीम ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया था। नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रन से हराया था।
आपको बता दें कि बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था और ओवर में भी कटौती हुई थी। 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनकी शुरुआत तो काफी खराब हुई थी। लेकिन उसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और वेन डर मेर्व की लड़ाकू बैटिंग ने नीदरलैंड को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई कोई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। ऐसे में अफ्रीकी टीम सिर्फ 207 रन पर ऑल आउट हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें