उत्तराखंड
उत्तराखंड में जारी रहेगी बर्फबारी, पर्वतीय इलाकों में बारिश के भी आसार…
उत्तराखंड में पहाड़ियों पर आज भी हल्का हिमपात होने के आसार हैं। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादलों के बीच हल्की बर्फबारी हो सकती है। सोमवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। पहाड़ की ऊंची चोटियों पर पड़ रही बर्फ ने आसपास के क्षेत्र में कंपकम्पी बढ़ा दी है।
बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर दूसरे दिन भी बर्फ पड़ने से धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से जूझना पड़ा वहीं बर्फीली चोटियों को देख जमकर फोटो भी खिंचवाई। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्रों में कही गई बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है। केदारनाथ धाम में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके बावजूद बाबा के भक्तों में दर्शनों के लिए उत्साह बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें