उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: यहां दिन में छाया अंधेरा, यहां गिरी आकाशीय बिजली,कई घरों में हुआ नुकसान…
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही तेज बारिश हुई तो वहीं बारिश के बीच अचानक राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में अंधेरा छा गया। वाहनों को दिन में हेडलाइट जलानी पड़ी। वहीं तेज गर्जना के बीच ऋषिकेश से बिजली गिरने की खबर आई है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में भी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। यह बिजली विस्थापित कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरी, जिससे मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया तो आस पास के बने मकानों में बिजली के कई उपकरण फूंक गए। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि अचानक ऋषिकेश में मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ आकाश में काले बादल घिर गए। कुछ ही देर में तेज बारिश हुई और बिजली भी कड़कने लगी।
इस दौरान विस्थापित कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान के छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली के गिरते ही निर्माणाधीन मकान का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही आस पास के मकान में बिजली गुल हो गई और लोगों के घर के फ्रिज, एयर कंडीशनर, पंखे और ट्यूबलाइट फूंक गए हैं।अंदाजा लगाया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन से मौके पर आकर आकाशीय बिजली के गिरने से हुए नुकसान का आंकलन करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई। उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चली। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
