देश
ब्रेकिंग : भारत ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट से हराया…
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 06 विकेट हरा दिया है। केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार के मुंह से निकालते हुए विजयी शुरुआत दिलाई।
आज भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर ढेर कर दिया था। इसके जवाब में भारत की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (0), ईशान किशन (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां से विपरित हालातों में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। केएल राहुल ने नाबाद 97 और विराट कोहली 85 की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट के बाद आए हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटके।
बता दें कि आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 28 रन देकर तीन विकेट, कुलदीप यादव 42 रन देकर दो और रविचंद्रन अश्विन 34 रन देकर एक विकेट ली। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
