देश
Weather Report: क्या चेन्नई में बारिश बिगाड़ेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का खेल, जानें मौसम का हाल…
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा इस मैदान में आज बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में बारिश की थोड़ी बहुत संभावनाएं बन रही हैं आइए जानते हैं मौसम विभाग और वेदर अपडेट वाली वेबसाइट क्या कहती है और बारिश के कितने आसार हैं यह जानते हैं?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को चेन्नई में बारिश की संभावना करीब 20 प्रतिशत तक है। मौसम लगभग साफ रहेगा। हालांकि बीच-बीच में बादल छा सकते हैं। तापमान 25 से 33 डिग्री तक रहने की उम्मीद है लेकिन उमस के कारण खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शाम ढलने के साथ मौसम में ठंडक आने की उम्मीद है और ओस भी पड़ सकते हैं। ऐसे में टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा। ऐसे में यह साफ है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान बारिश की संभावना बहुत ही कम है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा आज बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई इसका मतलब यह हुआ कि मैच के पूरा खेले जाने की संभावना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का यह मुकाबला दोपहर के 2 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 1 बजकर 30 मिनट का है। चेन्नई के इस मैदान पर उम्मीद की जा रही है कि टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय करेगी। इस मैदान पर बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए कुछ ना कुछ रहता है। ऐसे में इस संतुलित पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
