देश
एशियाई गेम्स में कबड्डी और क्रिकेट का गोल्ड मेडल मुकाबला जारी, सोना जीतने कोर्ट पर उतरे सात्विक-चिराग…
एशियाई गेम्स में भारत के लिए आखिरी दिन बेहद शानदार साबित हुआ है भारत ने एशियाई गेम्स के आखिरी दिन अब तक तीन गोल्ड मैडल जीत लिए हैं। ‘इस बार सौ पार’ के नारे के साथ भारत एशियाई खेलों के मैदान में उतरा था, जिसे सभी खिलाडियों ने शानदार योगदान देकर साकार किया है। भारत ने एशियाई खेलों के इवेंट में पहली बार 100 से अधिक पदक जीतने का गौरव हासिल कर लिया है। भारत ने अब तक कुल 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारत के लिए अभी क्रिकेट, कबड्डी पुरुष, महिला हॉकी, बैडमिंटन, चेस और पहलवानी में मेडल आने बाकी हैं।
दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के जवराइल शापिएव के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, जिससे भारत का एक और पदक पक्का हो गया। फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के हसन याजदानी से होगा। कुश्ती का अगला सत्र भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। क्रिकेट के मैदान में गोल्ड मैच मुकाबला भारत-अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यहां भारत की स्थति काफी अच्छी लग रही है ताजा समाचार मिलने तक अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 14 ओवर के खेल के बाद पांच विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। भारतीय कबड्डी टीम गोल्ड मुकाबला मैच खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी है। भारत पहले हाफ में 17-13 से आगे चल है। बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी कोर्ट में उतर चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
