देश
BIG NEWS: बादल फटने से मची तबाही-टूटे पुल-बही सड़के, 5 की मौत, सेना के 23 जवान सहित कई लोग लापता…
उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने और तीस्ता नदी में आए सैलाब ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। इस सैलाब ने बहने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सेना के 23 जवान सहित 43 लोग लापता हो गए। मामले में पाक्योंग के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ताशी चोपेल ने सभी जवानों के मौत की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए। सिक्किम सरकार ने अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ल्होनक झील के ऊपर देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फिट तक बढ़ गया। एसएसडीएमए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ल्होनक झील के कुछ हिस्सों में बादल फटने से बुधवार तड़के तीस्ता नदी बेसिन के निचले हिस्से में बहुत तेज गति से जल स्तर बढ़ गया. जिससे मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिले में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया। कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया। लोग घर छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले गए।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सेना के लापता जवानों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन भी अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक 80 स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.गंगटोक जिले में सिंगतम में एक स्टील पुल, जिसे इंद्रेनी पुल भी कहा जाता है, बुधवार तड़के तीस्ता नदी के पानी में पूरी तरह से बह गया. 120 मीटर केबल सस्पेंशन ब्रिज एक महत्वपूर्ण मार्ग था
सिक्किम सरकार ने अलग-अलग इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ईओसी – हेल्पलाइन नंबर – 03592-202461/201145 गंगटोक के लिए – 03592-284444, नामची – 03595-263734, मंगन 03592-234538, पाकयोंग – 03592-291936, सोरेंग – 8016747244, और ग्याशिंग – 03595-250888 सभी पर्यटकों के लिए – 7001911393 (सहायक निदेशक) और नोडल अधिकारी एनजीओ के लिए – 8101426284 आपातकालीन संपर्क के लिए – 9906200205 (नोडल सेना अधिकारी), आईटीबीपी के लिए – 03592-231340, एसएसबी – 03592-251015, एसडीआरएफ के लिए – 03592-220545, बीआरओ के लिए – 03592-259208, और सेना से संपर्क करने के लिए – 03592-202228

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
