देश
Railway Update: रेलयात्रियों के लिए काम की खबर, 3 से 6 अक्टूबर तक रहेंगी रद्द 10 ट्रेने, ये रही डिटेल्स…
Railway Update: ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप ट्रेन का सफर करने की सोच रहे है तो काम की खबर है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि चार ट्रेनों के रास्ते को बदल दिया गया है। वहीं तीन अन्य ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे की ओर से तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक वाराणसी जंक्शन लोहता बनारस की कोर्ड लाइन पर परिचालन स्थगित किया गया है।
बताया जा रहा है कि वाराणसी जंक्शन पर यार्ड की री-मॉडलिंग की जा रही है, इसी के तहत एक सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर इसमें नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसी के तहत इन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। चार ट्रेनों का इसी वजह से मार्ग परिवर्तन किया गया है, जिनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस कामायनी एक्सप्रेस और बनारस लोकमान्यतिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दो अक्टूबर से लेकर पांच अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी।ग्वालियर जंक्शन बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस दो अक्टूबर से लेकर पांच अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी ।
बनारस ग्वालियर जंक्शन बुंदेलखंड एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक वाया प्रयागराज रामगढ़ ज्ञानपुर रोड बनारस होकर जाएगी। बनारस लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और लखनऊ बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ही बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस, देहरादून बनारस जनता एक्सप्रेस, बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस के साथ ही बनारस प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष और प्रतापगढ़ बनारस एक्सप्रेस विशेष को तीन अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक निरस्त कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
